Print this page

फिल्म गालिब में आतंकवादी की मां बनी हैं ‘रामायण’ की ‘सीता’, दीपिका ने शेयर किया पोस्टर Featured

रागनीति डेस्क. रामानंद सागर की रामायण में सीता के किरदार से मशहूर होने वाली दीपिका चिखलिया एक बार फिर रुपहले पर्दे पर नजर आएंगी। इस बार वे आतंकवादी की मां का रोल कर रही हैं। उनकी नई फिल्म अका नाम है ‘गालिब’। दीपिका ने अपने सोशल एकाउंट पर इसका पोस्टर रिलीज किया है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की संपत्ति का मामला कांग्रेस ने फिर उठाया, कहा जांच होनी ही चाहिए

 
 
 
View this post on Instagram
 
 

Poster release of my film Gaalib This is a true story ...:) will keep you posted on the release date . This film was schedule for a release in August .... but we all know what went wrong .....:( #release#date#poster #gaalib #movie#hindi#terrorist #sad# hurt#mother#pain #son #tragic#life#corona#lockdown2020

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बता कि उनका रोल चुनौतीपूर्ण है। वह आतंकवादी की मां बनी हुई हैं। इस फिल्म का एक पोस्टर भी उन्होंने अपने सोशल एकाउंट में शेयर किया है। पोस्टर में वह सलवार सूट पहने नजर आ रही हैं। उनके साथ एक्टर निखिल पिटाले भी हैं, जो ऑनस्क्रीन उनके बेटे गालिब के रोल में हैं। रिया चक्रवर्ती के कॉल डिटेल में आमिर खान से सपर्क में रहने का खुलासा, सांसद संजय राउत को कोर्ट का नोटिस


फिल्म गालिब का पोस्टर शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा है, ‘फिल्म गालिब का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। यह एक सच्ची कहानी है। आपके साथ फिल्म से जुड़े पोस्ट और रिलीज डेट की जानकारी लगातार शेयर करती रहूंगी।एक्ट्रेस ने आगे लिखा, फिल्म की रिलीज को लेकर अगस्त का शेड्यूल तय किया गया है, लेकिन हम सब को पता है कि अभी स्थितियां क्या हैं।’


फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है। बेटे को सरकार ने फांसी दे दी है और उसके बेटे को उसने पढ़ाया-लिखाया और 10वीं व 12वीं की परीक्षा में टॉप भी करवाया है। मंगल बाजार स्थित कन्टेनमेंट जोन के रहवासियों ने किया जमकर हंगामा, कहा जरूरी सुविधा नहीं दी जा रही


गालिब बने हैं एक्टर निखिल पितलेय। निखिल न्यूकमर एक्टर हैं। फिल्म की पटकथा पर काम किया है धीरज मिश्रा और यशोमती देवी ने। डायरेक्टर हैं मनोज गिरी। फिल्म में अनिल रस्तोगी, मीर सरवर, विशाल दुबे, सोहम मैती, विवेक त्रिपाठी, गौरव सिंह, प्रशांत राय, आरती त्यागी और मेघा जोशी जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे।


बताया गया कि फिल्म के ज्यादातर हिस्से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज और कश्मीर के भद्रवाह में हुई है। फिल्म की रिलीज डेट भी जल्द ही अनाउंस कर दिया जाएगा। रिया चक्रवर्ती के कॉल डिटेल में आमिर खान से सपर्क में रहने का खुलासा, सांसद संजय राउत को कोर्ट का नोटिस


यहां आपको बता दें कि दीपिका ने करीब 25 साल पहले ‘सुन मेरी लैला’ फिल्म में काम किया था, जिसमें राज किरण भी थे। इसके अलावा 1989 में ‘घर का चिराग’ और 1991 में ‘रुपए 10 करोड़’ में एक्ंिटग कर चुकी हैं।


गुजरात के बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी के बाद उन्होंने मनोरंजन की दुनिया से दूरी बना ली थी। वे अपने पति के कारोबार में उनकी मदद करती थीं। दीपिका रामायण धारावाहिक में सीता के रोल से जबरदस्त चर्चा में रही थीं। मंगल बाजार स्थित कन्टेनमेंट जोन के रहवासियों ने किया जमकर हंगामा, कहा जरूरी सुविधा नहीं दी जा रही

 

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 12 August 2020 14:32
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2