×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद ममतामयी मां स्व.मिनीमाता के जन्म स्थल असम के सिकोनी जिला नागांव में स्मृति भवन का हुआ भूमिपूजन

छत्तीसगढ़: सतनामी समाज के गुरु माता एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद ममतामयी मां स्व.मिनीमाता की स्मृति में उनके जन्म स्थान असम राज्य के दौलगांव के पास सिकोनी जिला नागांव में स्मृति भवन का निर्माण होगा।

असम राज्य से आये सतनामी समाज के सदस्यों एवं छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज के प्रतिनिधियों ने नागरीय प्रशासन विकास मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के राज्यसभा सांसद छाया वर्मा जी से मांग किया था, जिस पर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा जी ने असम राज्य में मिनीमाता के जन्म स्थान पर स्मृति भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की।

स्वीकृत राशि से स्मृति भवन का भूमि पूजन असम राज्य में निवास रत सतनामी समाज के सदस्यों की उपस्थिति में असम के संस्कृति विभाग द्वारा स्थानीय विधायक महंत जी के उपस्थित में संपन्न कराया गया,स्थानीय विधायक जी द्वारा भी स्मृति भवन निर्माण में 07 लाख रुपये देने की घोषणा की गई गौरतलब है।

स्व. मिनीमाता1952 से लेकर 1972 तक अविभाजित मध्यप्रदेश वर्तमान छत्तीसगढ़ में चार बार सांसद रही और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के हित मे अनेकों नियम बनवाये गये जिनकी11अगस्त1972 को एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया था।

राज्यसभा सांसद छायावर्मा जी द्वारा सहृदयता पूवर्क गुरुमाता स्व मिनीमाता के जन्म स्थान पर स्मृति भवन निर्माण हेतु 20 लाख राशि स्वीकृत करने पर गरियाबंद जिला राजिम क्षेत्र सतनामी समाज के बुद्धजीवी वर्गों में डॉ आनन्द मतवाले(गुरुजी), सुघरमल आड़े, सहदेव बंजारे,भागचंद चतुर्वेदी, नन्दकुमार सक्सेना,एम आर रात्रे,मायाराम जांगड़े, चोवराम बंजारे,टिकेंद्र बंजारे,दूजलाल बंजारे,कमलेज बघेल ,हरीश तांडे, उबेलाल टण्डन,ओमप्रकाश बोरसे,बिष्णु जांगड़े,राकेश मांडरे,तिजुराम रात्रे,भैया राम रात्रे, कृपा राम बघेल,जितेंद्र सोनवानी,प्रकाश घिदौडे, लोकेश्वर सोनवानी, मनोज मेरसा,बलवंत बघेल, दीनदयाल टण्डन,अश्वनी रात्रे ,मनोज सोनवानी, नरेश लहरे,बेनीप्रसाद सोनवानी सहित समाज के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त कर राज्यसभा सांसद छायावर्मा जी को कोटिशः धन्यवाद ज्ञापित किया।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.