ख़ैरागढ़ 00 प्रशासकीय स्वीकृति के बावजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के उदासीन रवैये की वजह से ज्यादतर विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं। जुलाई 2022 में मुख्य मार्ग से करेला भवानी मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण और सीढ़ी निर्माण के लिए 4 करोड़ 22 लाख 53 हज़ार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। काम वर्षा ऋतु को मिलाकर 6 माह में पूरा होना था। 3 किमी की सड़क निर्माण के कार्य का इंतज़ार पूरे ग्रामवासी कर रहे हैं। लेकिन अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से काम शुरू भी नहीं हो पाया है। और न ही वर्क आर्डर जारी किया गया है। लापरवाही का आलम ऐसा है कि विभागीय अधिकारियों को कहाँ काम स्वीकृत हैं इसकी जानकारी ही नहीं है।
जनप्रतिनिधि हैं उदासीन
करेला भवानी मंदिर का उक्त हिस्सा लोक निर्माण विभाग ख़ैरागढ़ के अंतर्गत निर्माणाधीन है। लेकिन डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर में आता है। लेकिन तमाम जनप्रतिनिधि उक्त कार्य को लेकर कोई विशेष रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जिसकी वजह से अधिकारी भी कार्यो को लेकर बेपरवाह हैं।
अधिकारियों से पूछुंगा लेट लतीफी का कारण - विप्लव साहू, सदस्य जिला पंचायत
क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू ने कहा कि अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी कि आख़िर 6 पूर्व से जारी किए टेंडर में लेट लतीफी क्यों बरती जा रही है। साथ ही जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने कहा जाएगा।
जल्द कराया जाएगा कार्य आरंभ - अश्विनी यदु,सब इंजीनियर,पीडब्लूडी
सब इंजीनियर अश्विनी यदु ने कहा वर्क आर्डर जारी नहीं हो पाया है। क्यों ? इसका जवाब पूर्व के अधिकारी ही दे पाएंगे। वर्क आर्डर जारी कर जल्द कार्य आरंभ कराया जाएगा।