ख़ैरागढ़ 00 बुंदेली के रहवासियों ने धान खरीदी केंद्र को बुंदेली में ही संचालित करने की मांग विधायक यशोदा वर्मा से की है। ग्रामवासियों ने विधायक को बताया कि सेवा सहकारी समिति बुन्देली पंजीयन क्रं. 984 में धान खरीदी किया जाता था। इस खरीदी केन्द्र को समिति प्रबंधक एवं समिति के स्टाप द्वारा मनमानी तौर से ग्राम सीताडबरी मे धान खरीदी केन्द्र खोला जा रहा है। जिसकी तैयारी सीताडबरी मैदान में चल रही है। बुंदेली सेवा सहकारी समिति मे नौ नग धान चबूतरा निर्माण एवं धान संग्रहण केन्द्र शेड निर्माण शासन की जो राशि खर्च बेफिजूल खर्च है। बुन्देली धान खरीदी केन्द्र मे पर्याप्त जगह रहते हुए भी पांच किलोमीटर दूर सीताडबरी मे खोला जा रहा है जिससे किसान भाईयो को तकलीफ का सामना करना पड़ेगा । सन् 2001 से सेवा सहकारी समिति बुन्देली मे धान खरीदी की जा रही है।