×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

पहल : कन्या शाला में हुआ युवा संसद का आयोजन,छात्राओं ने समझी संसदीय कार्यप्रणाली Featured

ख़ैरागढ़ 00 शासकीय कन्या शाला में मंगलवार को युवा संसद का आयोजन किया गया। संसदीय प्रणाली को समझाने के उद्देश्य से उक्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में टीएसी सदस्य व सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह,शांतिदूत के संस्थापक अनुराग तुरे मौजूद रहे। उनके साथ निर्णायक की भूमिका डाइट के व्याख्याता के के वर्मा व समाजसेवी विनोद वर्मा ने निभाई। टीएसी सदस्य भागवत शरण ने युवा संसद के आयोजन को सार्थक पहल बताया वहीं। संस्थापक अनुराग तुरे ने सुधार हेतु कुछ टिप्स दिए। व प्रक्रियाओ की जानकारी दी। दर्शक दीर्घा में बीईओ नीलम राजपूत,अमलीपारा प्राचार्य ईश्वर ठाकुर,प्रभारी प्राचार्य कमलेश्वर सिंह,योगेंद्र कर्महे सहित अन्य मौजूद रहे। छात्रों की तैयारियों में नंदकुमार देवांगन, योगेंद्र देवांगन, गुंजन सिंह सहित अन्य का योगदान रहा।


कन्या शाला की छात्राओं ने विशेष वेशभूषा के दी प्रस्तूति


व्यवस्थित वेशभूषा के साथ कन्या शाला की छात्राओं ने  सविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख किया।  भारत की श्रेष्ठ संसदीय शासन प्रणाली का ज़िक्र करते हुए छात्राओं ने बताया कि देश की जनता की चुनी हुई सरकार और विपक्ष के सदस्य बैठकर देश के लिए कानून बनाते है। भारतीय  में संसद भवन  को लोकतंत्र की मंदिर कहते है जिसके बनाये गये कानून को कार्यपालिका लागू कराती है। कानून नहीं मानने वालों को न्याय पालिका सजा सुनाती है। भारत सरकार की विधि विधायी विभाग ने युवाओं को  देश की संसदीय व्यवस्था की जानकारी प्रदान करने हेतु  संसद की कार्यवाही की प्रक्रिया,लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने स्वस्थ आदतों को अपनाने,दूसरों की विचारों को सुनने सहन करने और छात्र छात्राओ को संसद के कामकाज को समझाने की दृष्टि से युवा संसद का  आयोजन कराने का निर्देश दिया है। अमलीपारा की छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।


राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन


लोकसभा की कार्यवाही को प्रदर्शित करते हुए छात्राओं ने सबसे पहले दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। फिर सदस्यों का शपथ ग्रहण,प्रधानमंत्री ने मंत्रियों का विभागीय परिचय दिया। प्रश्नकाल, तरांकित प्रश्न, पूरक प्रश्न सत्ता पक्ष की नोक झोंक के साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित की गयी। बैठक का समापन राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ की गयी। 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.