×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की बड़ी छलांग, दुनिया के दूसरे सबसे बड़े ब्रांड के तौर पर फ्यूचर ब्रांड इंडेक्‍स में हुई शामिल

फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2020 (Future Brand Index 2020) में देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को दूसरे सबसे बड़े ब्रांड के तौर पर जगह मिली है. इंडेक्‍स में शीर्ष पर अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) है. फ्यूचरब्रांड ने कहा कि आरआईएल पहली बार इस सूची में शामिल हुई और बड़ी छलांग लगाकर सीधे दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. कंपनी ने हर लिहाज से शानदार प्रदर्शन किया है. आरआईएल भारत की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में एक है.

फ्यूचरब्रांड ने कहा, RIL से लोगों का भावनात्‍मक जुड़ाव
फ्यूचरब्रांड ने कहा कि रिलायंस साफ-सुथरा काम करती है और ग्रोथ, इनोवेटिव प्रोडक्ट्स व ग्रेट कस्टमर सर्विस के लिए पहचानी जाती है. आम लोगों का इस कंपनी के साथ गहरा भावनात्मक जुड़ाव भी है. बता दें कि फ्यूचरब्रांड ग्लोबल ब्रांड ट्रांसफॉर्मेशन कंपनी है. कंपनी का कहना है कि रिलायंस की सफलता का श्रेय मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के विजन और मेहनत को जाता है. उन्‍होंने कंपनी का कारोबार विभिन्न क्षेत्रों में फैलाया है. उन्‍होंने पेट्रोकेमिकल बिजनस के बाहर कारोबार फैलाया और रिलायंस को एक ऐसी डिजिटल कंपनी बनाया जो उपभोक्ता की हर जरूरत को पूरा करती है.

फ्यूचरब्रांड के मुताबिक, आज कंपनी ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल, टेक्सटाइल, नैचुरल रिसोर्सेज, रिटेल और टेलीकम्युनिकेशंस समेत कई सेक्टर में काम कर रही है. अब गूगल और फेसबुक भी रिलायंस में हिस्सेदारी ले रही हैं. कंपनी अगले इंडेक्स में टॉप पर पहुंच सकती है. इस बार की सूची में एप्पल शीर्ष पर है. वहीं, सैमसंग तीसरे पायदान पर है. इसके बाद Nvidia, Moutai, Nike, Microsoft, ASML, PayPal और Netflix का नंबर है.

इस साल शामिल हुई 15 में 7 कंपनियां टॉप-20 में पहुंचीं
फ्यूचरब्रांड इंडेक्स एक ग्लोबल परसेप्शन स्टडी है, जो मार्केट कैप के हिसाब से पीडब्ल्यूसी की ग्लोबल टॉप 100 कंपनियों को परसेप्शन के हिसाब से रैंकिंग देती है. इसमें कंपनियों की माली हालत का आकलन नहीं किया जाता है. पीडब्ल्यूसी की 2020 लिस्ट में रिलायंस 91वें नंबर पर है. फ्यूचरब्रांड इंडेक्स में इस साल कुल 15 नई कंपनियां शामिल हुईं, जिनमें से 7 टॉप-20 में जगह बनाने में सफल रही हैं.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.