×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Lockdown : घर बैठे पुरुष तनाव के कारण अपनी भड़ास महिलाओं पर निकाल रहे हैं - राष्ट्रीय महिला आयोग Featured

By April 20, 2020 636 0

राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने हाल ही में ये बताया की महिलाओं को घरो में प्रताड़ित किया जा रहा है। लॉकडाउन लागू होने के बाद घर में बैठे - बैठे पुरुष अपनी भड़ास महिलाओ पर निकाल रहे हैं। कई महिलाओं ने उनको ईमेल कर के इस बात की जानकरी दी कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, बता दें की हाल  ही में महिला आयोग ने ये भी बताया था कि lockdown के दौरान ही 56 वर्षीय महिला का बलात्कार उसके भोपाल स्थित घर पर ही हुआ। महिला आयोग ने इस मामले की जांच और कड़ी करवाई के शख्त निर्देश भी दिए थे। राष्ट्रीय महिला आयोग का कहना है, कि 21 दिन लॉकडाउन लागू होने के बाद घरेलू हिंसा के मामले बढ़ गए हैं और इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग के पास ऑनलाइन दर्ज कराई जा रही है। 

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा.....

इसके बाद इस गंभीर विषय पर लोगो को जागरूक करने और महिलाओ को इस तरह के ज़ुल्म न सहने के लिए एक वीडियो जारी किया गया जिसमे विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, रोहित शर्मा, फरहान अख्तर, माधुरी दीक्षित समेत कई फिल्मी और स्पोर्ट्स सितारों ने हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है। 

देखिये वीडियो :

इन सितारों ने इंस्टाग्राम पर भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो पुरुषों और महिलाओं को घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कह रहे हैं. वीडियो में ये अपील की गई है कि अगर कोई घरेलू हिंसा का सर्वाइवर है, या अपने पड़ोस में घरेलू हिंसा होते देख रहा है तो उसे आगे आकर इसके खिलाप रिपोर्ट दर्ज कराना चाहिए. #LetsPutLockdownOnDomesticViolence के मैसेज वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. विराट कोहली के इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर एक घंटे में इसे 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। 

मरकज मामला: मौलाना साद ने नहीं दिए दस्तावेज संबंधी जवाब, अब अगले हफ्ते सीधी पूछताछ

सबसे ज्यादा मामले उत्तर भारत से :

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कहना है कि लॉकडाउन लागू होने के बाद 24 मार्च से 1 अप्रैल तक 9 दिनों में करीब 69 शिकायतें दर्ज कराई गई है और ये एक के बाद एक बढ़ते जा रहे हैं। एक-दो शिकायतें तो निजी ईमेल पर भी आएं हैं। रेखा शर्मा ने बताया कि घरेलू हिंसा की शिकायतें ज्यादातर उत्तर भारत से मिली है, इनमें दिल्ली, यूपी और पंजाब राज्य की शिकायतें सबसे अधिक हैं. उन्होंने कहा, घर बैठे पुरुष तनाव के कारण अपनी भड़ास महिलाओं पर निकाल रहे हैं इसिलए ऐसी शिकायतें अधिक आ रही है। सलमान बोले...

महिला आयोग की अध्यक्ष ने रेखा शर्मा महिलाओं से अनुरोध किया कि अगर किसी तरह की घरेलू हिंसा होती है तो वह इस बारें में बताएं, साथ ही उन्होंने मीडिया से भी कहा कि वह इस बारे में हमें अपडेट दे सकते हैं। क्रिकेटर पठान बोले...

महिला आयोग ने इस विषय में हेल्पलाइन और व्हाट्सएप्प नंबर भी जारी किया :

महिला पहलवान बबीता फोगाट ने corona संक्रमण फैलाने वाले जमातियों को कहा जाहिल तो मिलने लगी धमकी

यह भी पढ़ें :

एक विवादित ट्वीट पर पहले भी ट्रोल हुई थीं बबीता

अब रोहिंग्या का कोरोना कनेक्शन: गृहमंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 20 April 2020 13:59

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.