×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

पूर्व मंत्री को 7 साल की सजा, 2 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया

By April 24, 2020 810 0
former minister anosh ekka former minister anosh ekka google

झारखंड के पूर्व मंत्री अनोश एक्का को 7 साल की सजा सुनाई गई है। 23 अप्रैल के दिन रांची की एक कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में सुनवाई करते हुए पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर दो करोड़ रुपए का जुर्माना या 7 साल की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें: प्रदेश के पूर्व मंत्री को फेसबुक पर जान से मार देने की धमकी मिली

इस मामले की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ट्विटर पर दी है बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह सजा सुनाई गई है दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी चार्जशीट में अनोश एक्का के खिलाफ 2 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया था जांच पड़ताल होने के बाद जज अनिल मिश्रा ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग (PMLA) के सेक्शन 4 के तहत दोषी ठहराया है और 7 साल की सजा या 2 करोड़ जुर्माना तय किया है।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर : सप्ताह के 2 दिन पूर्ण रूप से तालाबंदी रहेगी, दुकान खोलने के समय में भी बदलाव

पूरा मामला :

बता दें कि झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के कार्यकाल में अनोश एक्का को कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल 2005 से लेकर 2009 तक था, जिसमें उन्हें ग्रामीण विकास, ट्रांसपोर्ट और पंचायत राज विभागों में मंत्री नियुक्त किया गया। एक्का के ऊपर आरोप लगे थे कि उन्होंने अपनी पोजीशन का गलत इस्तेमाल किया है और गलत तरीके से करोड़ों की प्रॉपर्टी बना दी है।

संपत्ति भी जब्त :
जानकारी के मुताबिक ED को उनकी 22 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का आदेश मिला है।

यह भी पढ़ें:

तबलीगी जमात: मंत्री नकवी बोले- एक संस्था का गुनाह पूरे समुदाय का नहीं

covid-19 : कोरोना महामारी के दौरान रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को 10 लाख का बीमा देने का ऐलान

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 24 April 2020 17:01

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.