Print this page

बॉडी बिल्डर संदीप सिंह ठाकुर की मौत का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार Featured

रायपुर। बॉडी बिल्डर संदीप सिंह ठाकुर की मौत के मामले में स्टेरॉयड युक्त दवाई और इंजेक्शन देने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी निलेश परमार को गिरफ्तार कर लिया है।

बॉडी बिल्डर संदीप की तबीयत 9 नवंबर साल 2019 को ख़राब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसकी हालत गंभीर हो रही थी, जिसके चलते पिता ने इस मामले की शिकायत आजाद चौक थाने में दर्ज कराया था, पिता ने पुलिस में शिकायत की थी कि कुछ युवकों ने जानबूझकर उनके बेटे को नशीले इंजेक्शन और दवाईयों का ओवर डोज दिया था, कि वह इनके इस्तेमाल से बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन बन जाएगा।

Also read:CRIME: घर के बाहर ही टुकड़ो में मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी का माहोल

आरोपी निलेश परमार

16 दिनों तक जिंदगी मौत के बीच संघर्ष करते हुए संदीप सिंह ने दम तोड़ दिया, मामले में पुलिस ने जांच के बाद सुमित राय चौधरी और मुबई के सप्लायर निलेश परमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था, जिसमें कि एक आरोपी सुमित राय चौधरी की गिरफ्तारी हो गई थी, लेकिन महाराष्ट्र के मुंबई में रहने वाला दूसरा आरोपी निलेश परमार घटना के बाद से फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Also read: बारामूला आतंकी हमले का सेना ने डेढ़ घंटे में ही लिया बदला, तीनों आतंकी ढेर

आपको बता दें बता दें कि संदीप दो बार मिस्टर छत्तीसगढ़ और एक बार मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन भी रहा था।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 17 August 2020 16:57
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1