Print this page

IPL सीजन 13 का स्पांसरशिप VIVO से छीन कर Dream 11 को दिया गया Featured

दिल्ली: IPL 2020 सीजन 13 के लिए नए स्पांसर का ऐलान हो गया है, Dream 11 ने आईपीएल के स्पांसर राइट्स खरीद लिया हैं।

चीन और भारत के बिच सीमा विवाद के चलते, देश में चीन और उसकी कम्पनियों को लेरकर लोगो में काफी गुस्सा था, जिसके बाद आईपीएल ने अपनी स्पांसर राइट्स को चीन के कंपनी VIVO से छीन लिया था, आईपीएल आयोजकों में नए स्पांसर को लेकर काफी जोर शोर थी, अब आईपीएल के सीजन 13 में VIVO को हटा कर के Dream 11 को इस साल IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है।

Also read:RAIPUR: V.I.P रोड पर महिला को साइकिल चलाना पड़ा महंगा, कार ने मारी टक्कर

कंपनी Dream 11 ने 250 करोड़ रुपये में आईपीएल 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं, चीन की मोबाइल कंपनी वीवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिए 2190 करोड़ रुपये में यानि हर साल 440 करोड़ रुपए में आईपीएल टाइटल स्पांसर के अधिकार हासिल किए थे, अब ये अधिकार Dream 11 को मिल गया है।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1