ख़ैरागढ़ 00 तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो ने बाइक सवारों को टक्कर मारकर चोंटिल कर दिया। घटना भीमपुरी की है। भीमपुरी निवासी लोकेश वर्मा ने बताया कि मैं खेती किसानी का काम करता हूं। गत 27 नवंबर को करीबन दोपहर 01.00 बजे मैं अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08. एके. 4804 से एक अन्य साथी गयाराम वर्मा अपने गांव से छुईखदान लड़की देखने जा रहे थे। और जैसे ही ग्राम गोपालपुर पुलिया के पास पहुंचे थे। कि पीछे से आ रही स्कार्पियो सफेद रंग का क्रमांक सीजी 08. एक्यू. 9415 के चालक ने अपनी वाहन को तेज रफतार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे हम दोनो वही पर गिर गये मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया। मुझे दाहिने हाथ के कलाई तथा दाहिने पैर के घुटना में एवं गयाराम वर्मा के दाहिने पैर मे, सिर में चोट आया है।
पुलिया में खड़े लोगों को भी मारी टक्कर
उक्त तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो ने पुलिया के पास खड़े मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08. आर. 9118 में रमेश वर्मा, जयलाल वर्मा, सुखराम वर्मा को भी ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट से रमेश वर्मा के दाहिने हाथ, दाहिने तरफ सिर, सुखराम वर्मा के दोनो पैर, दोनो हाथ एवं सिर मे दाहिने तरफ चोट आया है।