ख़ैरागढ़ 00 जिला भा.ज.पा खैरागढ़ - छुईखदान - गंडई ने अपनी नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दिया है, जिलाध्यक्ष घम्मन साहू ने प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय के अनुशंसा व सहमति से अपने नये टीम की घोषणा किया है जिसमें 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 1 कोषाध्यक्ष, 6 जिला मंत्री 7 मोर्चा के अध्यक्षों सहित 5 मण्डल की अध्यक्षो के साथ साथ स्थायी आमंत्रित , विशेष आमंत्रित सहित पूरी कार्यकारिणी की घोषणा किया है।
जिला उपाध्यक्षगण टी. के. चंदेल,गिरिराज किशोर वैष्णव,प्रेम नरायण चंद्राकर,अनिल अग्रवाल,निजाम मडावी,कीर्ति वर्मा, जिला महामंत्री गण रामाधार रजक, पुरन वर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश ताम्रकार, सह-कोषाध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर, जिला मंत्रीगण कांता यादव, ज्ञानदास बंजारे,शशांक ताम्रकार,जैनेंद्र जंघेल,टुम्मन साहू, आनंद पटेल, जिला प्रवक्ता अनिल अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी परमानंद साहू, कार्यालय सहप्रभारी कृष्णा वर्मा, मीडिया प्रभारी सन्नी यदु, सह मीडिया प्रभारी यतीश साहू,सो. मीडिया संयोजक विनय चोपड़ा, आई.टी. सेल संयो., श्री अवध वर्मा, आई.टी. सेल सह संयो., भुवन वर्मा, इस टीम में शामिल रहेगें ।
इन्हें भी दिया जाएगा मौका
नई कार्यकारिणी बनाये जाने के बाद जिला भाजपा के प्रकोष्ठों व मोर्चा के पदाधिकारी की घोषणा बाद में की जावेगी कुछ नामों को दायित्व दिये जाने की चर्चा है जिसमें नुनकरण साहू, डॉ बिशेसर साहू, कमलेश कोठले, राजकुमार जंघेल, संतन साहू, रेवा वर्मा, धनउ जंघेल भीखु हिरवानी आनंद सिन्हा , लीलाराम साहू, हर्षवर्धन वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ताओं को भी मौका देने की संभावना है।