×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

आयरन स्पंज कारोबारियों के यहां IT की दबिश, बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका

School ad

रायपुर समेत प्रदेश के कई आयरन स्‍पंज कारोबारियों के ठिकानों पर मंगलवार सुबह से ही इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की दबिश जारी है. आईटी के अधिकारियों ने ऑफिस के अंदर आने-जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है. ऑफिस के अंदर से जरूरी कागजात निकाले जा रहे हैं और जांच की जा रही है. आयकर ने जिन कारोबारियों के यहां दबिश दी है, वहां बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है. आयकर की जांच जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जीके टीएमटी, रियाल इस्पात,  अशोका रत्न स्थित कई ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी. सुनील इस्पात के मालिक नचरानी के रायपुर, बिलासपुर समेत कई ऑफिस और फैक्ट्रियों में भी आईटी ने भी दबिश दी है. बताया जाता है कि सौ से ज्यादा आयकर अधिकारियों की टीम ने दबिश दी है. एक साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. फैक्‍ट्री और ऑफिस को अंदर से बंद कर लिया गया है और जरूरी दस्‍तावेजों को खंगाला जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस बड़ी कार्रवाई में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के आयकर अफसर लगे हुए हैं. माना जा रहा है कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद इन उद्योगों पर आयकर की नजर थी. यहां बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने दबिश दी है. इस कार्रवाई के पूरा होने में दो-तीन दिन का समय लग सकता है.

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 13 January 2020 12:41

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

Latest Tweets

RT @narendramodi: Speaking at the meeting with Chief Ministers. https://t.co/oJ5bhIpdBE
RT @HealthCgGov: आज 10,310 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 2,609 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। @TS_SinghD…
RT @AmitShah: Addressing media in Jagdalpur, Chhattisgarh. https://t.co/T7naPXH0Bc
Follow Ragneeti on Twitter